
गुड्डू कुमार सिंह/आरा-गडहनी:- शिक्षा विभाग बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना बिहार के निर्देशालोक मे प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरकुरी मे प्रधानाध्यापक शुभ दयाल राम के नेतृत्व मे समर कैंप 2024 के पहले दिन की थीम स्वस्थ जीवन शैली अपनायें विषय के तहत छात्रों को पास के ही बगीचे मे प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराया गया।इस दौरान नोडल शिक्षिका बेबी सिंह के नेतृत्व मे छात्र छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जीवन मे हर संभव बदलाव लाने और अपने परिवार मित्रों और अन्य लोगो को पर्यावरण के अनुकूल आदतों एवं ब्यवहारों के महत्व के विषय मे सतत रूप से प्रेरित करने का संकल्प लिया।इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री राम ने छात्रों को विभिन्न पौधों और जानवारों की पहचान कराई साथ ही पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न घटकों जैसे जल स्रोत, मिट्टी और वनो के बारे मे जानकारियाँ दी।वहीं उन्होंने पर्यावरणीय मुद्दों जैसे कि प्रदुषण जैव विविधता का ह्रास और संरक्षण के उपाय पर चर्चा की।वहीं उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए रोजाना ताजा फल, सब्जियाँ, अनाज और दुध का सेवन करें।जंक फूड तथा मिठाइयों से दुर रहें।नियमित रूप से खेंले दौड लगायें अथवा कोई शारीरिक गतिविधि करें ताकि आपका शरीर स्वस्थ और तन्दरूस्त रहे।पढाई के साथ साथ खेल और मनोरंजन के लिए भी समय निकाले।