ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रामविलास पासवान की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा नेता संजीव मिश्र ने सांसद चिराग पासवान को सप्रेम भेंट की श्रीमद्भगवद्गीता।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पद्मभूषण स्व. राम विलास पासवान की 77वीं जंयती की पूर्व संध्या पर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जमुई के लोकसभा सांसद श्री चिराग पासवान को बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक व पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ ‘गीता वाले बाबा ‘ ने गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट कर दलितो एवं वंचितों के मसीहा रहे स्व. रामविलास पासवान जी के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। इससे पहले श्री मिश्र ने
बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ राजनीति को नया आयाम देने वाले युवाओं के प्रेरणास्रोत सांसद चिराग पासवान का वृंदावन वाले राधे-राधे के अंगवस्त्रम् से स्वागत-अभिनंदन भी किया।

इस दौरान श्री मिश्र ने चिराग पासवान को बताया कि बिहार समेत संपूर्ण भारत में “घर-घर गीता-जन-जन गीता” के नारों के साथ अभियान द्वारा विगत तीन वर्षों में डेढ़ लाख से ऊपर श्रीमद्भगवद्गीता लोगों को नि:शुल्क भेंट किया गया है। मानवता का पाठ पढ़ाने वाला सनातन संस्कृति का अद्भूत एवं अलौकिक ग्रंथ गीता जी को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य है। समाज के सभी वर्ग के लोगों को अभियान द्वारा नि:शुल्क श्रीमद्भगवद्गीता लोगों को उपलब्ध कराया जाता है और लोग इसे पढ़ कर अच्छा मानव बनने का काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री चिराग पासवान से अभियान का कुशल मार्गदर्शन करने की अपील की।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!