*दीपावली के पूर्व संध्या पर स्लम बस्ती के बच्चों के बीच फुलझड़ी, पटाखे, मोमबत्ती और मिठाई का वितरण करेगा सामाजिक संस्था खिलखिलाहट*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, :-सामाजिक संस्था खिलखिलाहट ने *अंतरराष्ट्रीय मुस्कान दिवस* के अवसर पर पटना के मौर्या कॉम्प्लेक्स में पटना के सदस्यों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है कि दीपावली के पूर्व संध्या पर स्लम बस्ती के बच्चों के बीच फुलझड़ी, पटाखे, मोमबत्ती और मिठाई का वितरण
किया जायेगा उक्त जानकारी खिलखिलाहट : मुस्कान की किरण के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने आज दी।
उन्होंने बताया की पटना में रहने वाले सदस्यों के साथ मौर्या कॉम्प्लेक्स में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें संस्था के कार्यों के गतिविधियों की चर्चा की गई और सदस्यता को बढ़ाने पर भी विचार किया गया। आगामी दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर वंचित समाज के सहयोग करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिपावली में फुलझड़ी, पटाखे, मोमबत्ती और मिठाई का वितरण किया जाय।
उन्होंने बताया कि बैठक में नए सदस्य ने भी भाग लिया और आगामी कार्यों के लिए अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में संस्था के सदस्य निशा परासर, शालिनी गौर, नन्दा कुमारी, वंदना सिन्हा, डॉ वंदना मिश्रा, धनन्जय कुमार सिन्हा, मनीष कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रदीप कुमार ने बताया कि वंचित चेहरों पर मुस्कान लाने के प्रयास के वादे के साथ और इस उम्मीद के साथ कि *हम होंगे कामयाब* बैठक सम्पन्न हुई।
——–