ताजा खबर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की पुण्यतिथि पर राजद कार्यालय में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

सोनू यादव/बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की पुण्यतिथि राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता मनाई गई । इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह ने कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ों की पहचान करके बीपी मंडल ने अपने रिपोर्ट में नौकरी और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण दिए जाने की अन्य पिछड़े वर्गों के के लिए आरक्षण की व्यवस्था की सिफारिश की थी।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, श्री शिवचंद्र राम ,विधायक मो कामरान, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा , प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, भाई अरुण कुमार, प्रमोद कुमार राम, श्री निर्भय कुमार अंबेडकर, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, सरदार रणजीत सिंह, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी , श्री शिवेंद्र कुमार तांती ,संजय यादव, राजेंद्र यादव, ओम प्रकाश पासवान, जितेंद्र कुमार शर्मा, संतोष बसंत, धनंजय कुमार, अजय शाह, ब्रह्मदेव बैठा ,राजीव कुमार, राजेश कुमार राम , चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!