रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान में राखी बंधवाकर, डीआईजी नौशाद आलम ने, समाज को दिया भाईचारगी का संदेश…
ओम प्रकाश रांची//कार्मिक विभाग डीआईजी श्री नौशाद आलम ने आज 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान, हरमू रोड रांची जाकर संस्थान की संचालिका दीदी के हाथों राखी बंधवाया एवं माथे पर तिलक लगाया,साथ ही उन्होंने बहन के द्वारा भेजी गई राखी भी दीदी से ही बंधवाया।
श्री आलम जब संस्थान पहुंचे तो वहां आकर वे काफी प्रभावित हुए।वहां पहुंच कर उन्होंने सभी को राखी के इस शुभ अवसर पर बधाइयां दी एवं भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर पर्व को मिल जुल कर मनाना चाहिए। रक्षाबंधन का यह पर्व बहुत ही पवित्र होता है एवं भाई बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। इस पावन पर्व के अवसर पर इन्होंने बहनों की हमेशा रक्षा करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि बहनों की सुरक्षा के लिए हम सभी डिपार्टमेंट के लोग एक कवच की भांति काम करेंगे। आपसी भाईचारे और प्रेम को बढ़ावा देंगे।
बहन मीना भेजती है बिहार से राखी..
बताते चले की एडीजी सुरेंद्र कुमार जो असम में पदस्थापित हैं, उनकी बहन मीना कुमारी है जो जमुई उच्च विद्यालय बिहार में शिक्षिका है।
1988 में बिहार एग्रीकल्चरल कॉलेज सबौर में श्री नौशाद आलम और श्रीमती मीना कुमारी एक साथ इस कॉलेज में पढ़ाई किया करते थे। उनका रहना एवं खाना पीना साथ में ही होता था। एक थाली में ही दोनो खाना खाते थे। दोनों भाई बहनों में अटूट प्रेम था। उस समय से लगातार बहन मीना कुमारी के द्वारा उन्हें राखी भेजी जा रही है। कभी-कभी तो श्री नौशाद आलम जाकर राखी बंधवाते थे, या कभी राखी कुरियर के द्वारा भी उनके पास पहुंच जाया करता था। ये सिलसिला आज भी जारी है। आज भी बहन मीना कुमारी के द्वारा श्री नौशाद आलम को राखी भेजी जाती है और वे राखी का सम्मान कर, उसे अपनी कलाई पर बांधकर श्रद्धापूर्वक इस त्यौहार को मानते हैं।