किशनगंज : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर खेल भवन सह व्यायामशाला में हुआ योगासन कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने सबको अपने स्वस्थ्य जीवन हेतु योग अपनाने की बात कही
किशनगंज, 21 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में जिला गंगा समिति के सौजन्य से विश्व योगा दिवस के अवसर पर बुधवार को खेल भवन- सह-व्यायामशाला (सर्किट हाउस के पीछे), खगड़ा में प्रातः काल के समय योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री के कर कमलों द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किए। इस कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, स्थानीय योग साधक और योग गुरु के द्वारा योग करवाते हुए योग के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि कैसे हम योग के माध्यम से अपने मन एवं शरीर को नीरोग एवं स्वस्थ रख सकते हैं। मौके पर डीएम ने बताया कि योग धारण करने वाला एक स्वस्थ्य व्यक्ति सुंदर एवं सुखी रह सकता है। उन्होंने कहा कि योग आज हमारे समाज और परिवार का अभिन्न अभिन्न अंग बन गया है। योग के माध्यम से हम निरोग रह सकते हैं। जिलाधिकारी ने सबको अपने स्वस्थ्य जीवन हेतु योग अपनाने की बात कही। गौर करे कि करें योग रहे निरोग की तर्ज पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी समेत आम जन सभी ने खेल भवन में आयोजित योग में भाग लिया। योग गुरु द्वारा बताये गये योगासन की पुनरावृत्ति उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मचारीगण, पुलिस कर्मी, खिलाड़ियों, आमजन द्वारा किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, आभाष कुमार उर्फ मिक्की साहा सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, स्थानीय स्पोर्ट्स पर्सन, आम नागरिक काफी संख्या में उपस्थित रहे।