भारत के 78वे स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किला के प्राचीर सहित देश के कोने-कोने में भारत का तिरंगा आन बान और शान के साथ फहराया गया।
डी एन शुक्ला/ नरकटियागंज उस महत्वपूर्ण वेला में कई कार्यक्रमो का आयोजन भु किया गया। सबो ने एक दूसरे का मुह मीठा कर आजादी के जश्न को हमारे अमर शहिदो को याद करते हुए मनाया। पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज में अनुमंडलाधिकारी ने अपने आवास पर झंडातोलन कर इस महापर्व की शुरुआत की और उच्च विद्यालय नरकटियागंज के प्रांगण में परेड की सलामी ली। उसके बाद अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय सहित सभी कार्यालयों और संस्थाओ मे झंडातोलन किया गया। उस अवसर पर फैसी ड्रेस प्रतियोगिता और फ़ुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। रोटरी क्लब टाउन क्लब के अध्यक्ष और रोटी बैंक के संस्थापक मनोज कुमार मिश्र, तारकेश्वर प्रसाद वर्मा महाविद्यालय मे प्राचार्य सुरेंद्र राय शिकारपुर थाना मे थानाध्यक्ष नगर परिषद मे सभापति रीना देवी ने अपने अपने कार्यालयों में झंडा फहराया