रविवार को सुभास स्टेडियम अररिया में जिला स्तरीय सेविका/सहायिका संगठन की बैठक सारिका देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

दिलीप कुमार विश्वास/ बैठक में अररिया,पलासी,कुर्साकाटा, सिकटी,जोकीहाट,नरपतगंज, रानीगंज एवं भरगामा परियोजना के सेविका / सहायिका संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । उपस्थित सभी सदस्यों ने जिला संगठन को पुनर्गठन करने करने का प्रस्ताव पारित किया ।
संगठन की महासचिव सुमन देवी ने अध्यक्ष पद हेतु सुनिता देवी पति उमिशंकर भगत अररिया को अध्यक्ष पद हेतु प्रस्ताव दिया तथा ध्वनि मत से पारित किया गया । इसके बाद सर्वसम्मति से शविस्ता नाहिद,रश्मि रंजन अररिया एवं ललिता देवी कुर्साकाटा को उपाध्यक्ष,सारिका देवी रानीगंज एवं बच्चन देवी कुर्साकाटा को सचिव,सुमन देवी नरपतगंज एवं जफर शम्सी को महासचिव,रुबी देवी कुर्साकाटा एवं हेमनारायण यादव पलासी को कोषाध्यक्ष,विरेन्द्र राय नरपतगंज एवं दिलीप विश्वास पलासी को जिला मिडिया प्रभारी,शिवशंकर यादव भरगामा,संजय यादव सिकटी एवं मो रिजवान जोकीहाट को संगठन संरक्षक,प्रशांत यादव को संगठन पत्रक तथा उमाशंकर भगत अररिया, सत्यनारायण मंडल सिकटी मुन्ना जी नरपतगंज एवं इफ्तखार आलम अररिया को संयोयक बनाया गया ।
सभी प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से टीएचआर वितरण में एफआरएस सिस्टम के तुगलकी आदेश का विरोध करने का निर्णय लिया गया ।तदनुसार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया ,उसके तुरंत बाद परियोजना स्तरीय संगठन द्वारा बालविकास परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायगा ।बैठक में जिला के लगभग सभी परियोजना के पदाधिकारी शामिल हुए ।