प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मोहर्रम शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिले के पलासी पलासी क्षेत्र मे शहादत का पर्व मोहर्रम मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर प्रखंड के पेचैली, हाट गांव, सोहंदर कुजरी फरसाडांगी, दिघली सहित विभिन्न गांव से ताजिया जुलूस निकाली गयी। ताजिया जुलुश में शामिल जंगियो ने बड़ा कर्बला पहुँच कर लाठी, ढोल, तलवार, झरनी से अपने अपने कलाओ का प्रदर्शन किया। प्रखंड के डेहटी गांव के बड़ा कर्बला के मैदान में बरहट, मोहनिया, पलासी, भीखा, डेहटी, भगोरा, ककोरवा आदि गांव के जंगियो ने डेहटी कर्बला पहुँच कर लाठी, तलवार, भाला आदि से अपने अपने बेहतरीन कलाओ का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डेहटी कर्बला में भारी संख्यां में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर वरीय उप समाहर्ता दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार, बीडीओ मोनालिशा प्रियदर्शनी , सीओ विवेक कुमार काफी सक्रिय नजर आए। अवसर पर वरीय उप समाहर्ता दिलीप कुमार, सीओ विवेक कुमार मिश्रा, बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी, पुअनि शाहजहां खान, सोबराती हुसैन, परि. पुअनि सुधा रानी, के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि मोहम्मद आदिल, हारून राशिद,पूर्व प्रमुख इम्तियाज आलम, जीप सदस्य शब्बीर अहमद, संजय मांझी आदि मैजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!