अपराध

सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने एक बड़ी करवाई

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बैंकॉक, थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के सामान के जाँच के दौरान एक यात्री के सूटकेश से 8.360 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं 1.00 किलोग्राम चरस को बरामद किया जिसे मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एन० डी० पी० एस०) अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया एवं यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैI जब्त किए गए हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं चरस का कुल अनुमानित मूल्य रूपये 8.56 करोड़ है I ज्ञात हो विगत दस दिनों में सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं चरस की दुसरी बड़ी कार्यवाई की है I यह विगत वर्षो में मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती की कारवाई है l इस बड़ी कार्यवाई के लिए सीमा शुल्क, पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों के कामयाबी को सराहा हैl

इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के अधिकारियों ने विदेश से आने वाले यात्रियों के सामानों के जाँच के दौरान बैंकॉक, थाईलैंड से आने वाले विमान संख्या TG 327 के एक महिला यात्री सुश्री चेनचीरा दनफायू के सूटकेश के स्कैन के दौरान कुछ संदेहास्पद सामान दिखा l इसके बाद सूटकेश को खुलवाकर जाँच किया गया l जाँच में सूटकेश में प्लास्टिक पाउच में हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) एवं चरस को छुपा कर रखा गया था जिसे अधिकारिओं ने मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एन० डी० पी० एस०) अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लियाl सुश्री चेनचीरा दनफायू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैl सुश्री चेनचीरा दनफायू मूलतः थाईलैंड की रहने वाली हैं l यह करवाई श्रीमती पिंकी कुमारी, संयुक्त आयुक्त सीमा शुल्क पटना के नेतृत्व में सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के सहायक आयुक्त श्री राम करन साफी एवं अन्य अधीक्षकों व निरीक्षकों के द्वारा की गईl

फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त हाइड्रोपोनिक वीड्स ( मारिजुआना) एवं चरस कहाँ ले जाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी करवाई की जा रही है।

विदित हो कि पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डा० यशोवर्धन पाठक के दिशा निर्देश में तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। आयुक्त महोदय ने यह बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध मादक द्रव्यो एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एन० डी० पी० एस०) अधिनियम, 1985 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त महोदय ने यह भी बताया कि विगत दिनों में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों खासकर गांजा/ हाइड्रोपोनिक वीड्स (मारिजुआना) /चरस के अनेकों तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए इसकी जब्तियाँ की गई है l इसके लिए उन्होंने विभाग के अधिकारीयों खासकर सीमा शुल्क अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें और भी अधिक चौकन्ने रहने के लिए कहा है l साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूकता पे बल दिया l इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सकेI। इस सम्बन्ध में आयुक्त महोदय ने यह भी बताया की तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button