ताजा खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन दिया ‘0’ – ललन सिंह

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जनता दल (यू0) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ ने अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा 2014 में किया था लेकिन दिया ‘जीरो’। बेरोजगारी आज देश में बहुत बड़ी समस्या है। देश का युवा वर्ग नौकरी की तलाश में भटक रहा है। इन्हीं स्थितियों में महागठबंधन सरकार बिहार लोकसेवा आयोग के माध्यम से 2 लाख शिक्षकों से अधिक की नियुक्ति करवा रही है। इसके अलावा, प्रति वर्ष इसी तरह से नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही उन्होंने लिखा कि पूरे प्रदेश सहित हमारे संसदीय क्षेत्र मुंगेर के अनेक युवकों-युवतियों ने शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!