किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शतरंज संघ के पदाधिकारी डा० इच्छित भारत हुए सम्मानित

माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा० इच्छित भारत ने वर्ष 2017 में इस संस्था से जुड़े तथा संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया

किशनगंज, 27 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अपने जिले के शतरंज खिलाड़ियों के हित में वर्ष 1996 में जिला शतरंज संघ किशनगंज की स्थापना की गई। तब से यह संघ यहां के खिलाड़ियों को विभिन्न नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से तराशते हुए आगे बढ़ाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है। संघ के इन नेक प्रयासों से अब तक यहां के सैकड़ों खिलाड़ीगण राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उपरोक्त जानकारी रूईधासा निवासी भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा संघ के संस्थापक-सह-मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि शतरंज खिलाड़ियों के लिए यह एक कल्याणकारी संस्था है जिसे चलाने के लिए समाज के सक्षम लोगों से आर्थिक,शारीरिक एवं नैतिक सहयोग अपेक्षित है। अतः समय-समय पर विभिन्न खेल-प्रेमी सक्षम लोग इस संस्था से जुड़कर इसे समृद्ध करते गए और संस्था गतिशील रहा। इसी सूत्र में स्थानीय माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा० इच्छित भारत ने वर्ष 2017 में इस संस्था से जुड़े तथा संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया। अपने योगदान के समय से ही उन्होंने संघ के कार्यकलापों में गहरी अभिरुचि दिखाई तथा अपने प्रयासों से इस संघ को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य किया। एक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार होने के बावजूद अपनी चरम व्यस्तताओं के बीच कुछ बहुमूल्य समय निकालकर शतरंज खिलाड़ियों के हित को महत्व प्रदान करते हुए संघ के प्रति उनके इस नि:स्वार्थ समर्पण भाव के लिए संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जिला शतरंज संघ की ओर से मंगलवार के दिन उनके कार्यालय में पहुंचकर उन्हें स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका आभार प्रकट किया। संघ के अन्य वरीय पदाधिकारीगण यथा डा० दिलीप कुमार जायसवाल, युगल किशोर तोषनीवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आंची देवी जैन, डा० राजकरण दफ्तरी, ए कविता जुलियाना, धनंजय जायसवाल, टीटू बदवाल, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मो० कलीमुद्दीन, बिमल मित्तल, मनीष जालान, संजय किल्ला, अंकित अग्रवाल, शिफा सैयद हफिज, विनीत अग्रवाल, डा० एम आलम, श्रवण कुमार सिंघल, डा० एमएम हैदर, दीप कुमार, आलोक कुमार, डा० शेखर जालान एवं अन्य ने भी संघ के प्रति उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button