अपराधब्रेकिंग न्यूज़
सेविका के घर से 08 लीटर शराब जब्त , सेविका गिरफ्तार।।…

गुड्डु कुमार सिंह:-तरारी। तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान आँगनबाडी सेविका के घर से 8 लीटर महुआ शराब के साथ सेविका को भी गिरफ्तार किया ह्रै। इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभास कुमार के अनुसार छापेमारी अभियान के दौरान सहियारा गांव से आंगनबाड़ी सेविका रामावती देवी के घर से 8 लीटर महुआ शराब के साथ सेविका रामावती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ शराब के नशे में हंगामा करते हुए बिहटा गांव निवासी रंजन यादव को चरुग्राम नहर से गश्ति दल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।