किशनगंज : सिविल कोर्ट परिसर में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ

किशनगंज, 31 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वावधान में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वंय सेवकों तथा व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के कर्मचारीगण को आजीवन तम्बाकू, अल्कोहॉल या अन्य प्रकार की नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करने के सम्बन्ध शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम में मदन किशोर कौशिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, किशनगंज, कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, बिपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, मनीष कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, विवेक भारद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मदन किशोर कौशिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में यह शपथ समारोह संपन्न कराया गया। यह शपथ आयुष दीक्षित, वर्ग-सप्तम, सेंट जेवियर्स इंग्लिश मेडियम स्कूल, किशनगंज के छात्र द्वारा पढ़ा गया।