District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया : पोषण माह के तहत पोषण मेला सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पोषण को लेकर कई प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, SVEEP गतिविधियों के तहत मतदाताओं को भी किया गया जागरूक

अररिया,19सितम्बर(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), दरभंगा द्वारा यूनीसेफ, अररिया एवं आईसीडीएस अररिया के सहयोग से पोषण माह के तहत विशाल पोषण मेला सह जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर, पलासी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन सीएस केके कश्यप, डीपीओ कविता कुमारी, सीडीपीओ मंजुला कुमारी व्यास,बीईओ प्रतिमा कुमारी, डीसी सरोज तिवारी व यूनिसेफ के अधिकारी आशुतोष व मिहिर कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा जनजागरूकता रैली, स्वच्छता ही सेवा-5.0 के तहत स्वच्छता श्रमदान, एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधा रोपण के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित सीबीसी पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार सभी उपस्थित अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति पदक से सम्मानित एवं स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) कविता कुमारी ने पोषण के महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा कि अच्छे पोषण से पहले हमारे घर फिर समाज, राज्य एवं देश के लोग स्वस्थ एवं निरोग होते हैं।

कार्यक्रममें SVEEP गतिविधियों के तहत महिलाओं को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। साथी अपने क्षेत्र के आसपास के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु अनुरोध किया गया।

वहीं पलासी के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजुला कुमारी व्यास ने सही पोषण, देश रौशन का नारा लगाते हुए पोषण में खान पान के विषय में बताया और कहा कि समुचित खान पान हम सभी को कुपोषण से बचाता।

कार्यक्रम के दौरान मध्याह्न भोजन योजना के जिला समन्वयक सरोज तिवारी भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पोषण के महत्व व विधालयो में दी जाने वाली एमडीएम की विस्तृत जानकारी दी
कार्यक्रम में अररिया के जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार कश्यप, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी मो. जहांगीर आलम, राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मध्याह्न योजना कार्यक्रम योजना का स्टॉल, यूनीसेफ एवं आरपीसीएयु के सहयोग से ईसीडी का स्टॉल, महिलाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सकीय जाँच स्टॉल एवं आईसीडीएस का स्टॉल लगा हुआ था।

कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं शुक्रवार के कार्यक्रम में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता के प्रथम तीन प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया, वहीं रंगोली, मेंहदी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी मौके पर समुचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सीबीसी में पंजीकृत सांस्कृतिक दल लोक कला मंच के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को खुब मनोरंजन किया।

कार्यक्रम का संचालन सीबीसी दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा, यूनीसेफ के राघवेंद्र कुमार ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन यूनीसेफ के सुधाकर कुमार एवं आशुतोष ने किया।
कार्यक्रम में सीबीसी दरभंगा के गिरजानाथ झा, अमर नाथ झा, नवल कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।

उल्लेखनीय है कि पोषण माह के तहत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

पोषण माह के मुख्य उद्देश्य:

  • कुपोषण से बचाव: बच्चों और गर्भवती महिलाओं में कुपोषण की समस्या से बचाव करना।
  • पोषण संबंधी जागरूकता: लोगों को पोषण के महत्व और संतुलित आहार के बारे में जागरूक करना
  • स्वास्थ्य और स्वच्छता: स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना

कार्यक्रमों की विशेषताएं:

  • अन्नप्राशन और गोदभराई: छह माह पूर्ण बच्चों का अन्नप्राशन और गोदभराई समारोह आयोजित किया गया।
  • पोषण आहार प्रदर्शनी: आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
  • किशोरी बैठक और स्वच्छता गतिविधियां: किशोरी बैठक और स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
  • डिजिटल जागरूकता: डिजिटल माध्यम से जागरूकता पर जोर दिया गया।

आयोजन की रूपरेखा:

पोषण माह का आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर सप्ताहवार थीम के आधार पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण की समस्या से बचाव करना है।मौके पर एलएस बबिता कुमारी, उषा कुमारी, रूपम कुमारी, सुमन कुमारी, एमडीएम बीआरपी शाहबाज अली आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!