ब्रेकिंग न्यूज़

*धूमधाम और मस्ती के बीच पटना में रिलीज हुआ नुसरत भरूचा और साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा की फिल्म का गाना*

पटनाइट्स के साथ साउथ सुपर स्टार साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा और नुसरत भरूचा ने की खूब मस्ती

त्रिलोकी नाथ प्रसाद: बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले साउथ के सुपर स्टार साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा और नुसरत भरूचा अपनी फिल्म ‘छत्रपति’ के प्रमोशन को पटना के सिटी सेंटर मॉल आए, जहां उन्होंने पटना के लोगों के साथ जमकर मस्ती की। इस अवसर पर फिल्म का गाना विंडो तले रिलीज हुआ। पटना में पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म का गाना रिलीज हुआ है। मौके पर नुसरत और साईं श्रीनिवास ने फिल्म के गाने पर डांस स्टेप्स भी किया और दर्शकों के साथ मस्ती भी की। मॉल में मौजूद फैंस के आग्रह पर भोजपुरी में उनसे बातचीत की और उन्होंने अपनी फिल्म छत्रपति देखने की अपील दर्शकों से की, जो 12 मई को रिलीज होगी।

इस दौरान नुसरत ने कहा कि पटना मैं पहली बार आई हूं। यहां लोगों का जितना प्यार मिला, अगर उनता रिस्पॉन्स मिलेगा तो मैं बार बार आऊंगी। उन्होंने फैंस से फिल्म को टीवी में नहीं थियेटर में देखने की अपील की। वहीं साईं श्रीनिवास ने पटना के लोगों से गिफ्ट के रूप में फिल्म को सुपर हिट कराने की मांग कर दी। उन्होंने फिल्म के डायलॉग भी लोगों को सुनाया और कहा कि 12 मई को फर्स्ट शो में फिल्म देखें और अपने दोस्तों को भी फिल्म देखने के लिए लेकर जाएं।

आपको बता दें कि फिल्म ‘छत्रपति’ का निर्माण पेन मूवीज के बैनर से हुआ है। इस फिल्म के निर्देशक वि वि विनायक है और यह फिल्म देश भर में 12 मई 2023 को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!