किशनगंज : कोलकत्ता में दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में नर्सिंगहोम संघ ने निकाला विरोध मार्च
एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एम एम हसन इमानि व सचिव मो. मेराज आलम ने कहा कि एक ट्रेनी महिला डाक्टर की जिस प्रकार से दुष्कर्म कर निर्मम हत्या हुई है वो अत्यंत शर्मनाक है
किशनगंज, 17 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कोलकाता के आरजीकल मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में शनिवार को किशनगंज नर्सिंगहोम एसोसिएशन संघ के सदस्यों ने विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष डा. एमएम हसन कर रहे थे। विरोध मार्च लहरा चौक से शुरू होकर विरोध जताते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरा। जिसमें सदस्य हमे न्याय चाहिए के नारे लगा रहे थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एम एम हसन इमानि व सचिव मो. मेराज आलम ने कहा कि एक ट्रेनी महिला डाक्टर की जिस प्रकार से दुष्कर्म कर निर्मम हत्या हुई है वो अत्यंत शर्मनाक है। हम इसका विरोध जताते हैं। आईएमए के समर्थन में हम भी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिये सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। ये घटना किसी के साथ भी घट सकती है। विरोध जताने वालो में नर्सिंगहोम एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एमएम हसन इमानि, सचिव मो. मेराज आलम, अनवर हुसैन, तिलक यादव, अफजल हुसैन, जिलानी, मनव्वर आदि शामिल थे।