राज्य

अधिवक्ता के निधन पर पीरो बार एसोसियसन में शोक सभा का अयोजन

अधिवक्ता विन्देश्वरी सिंह के निधन पर न्यायिक कार्य से अलग रहे पीरो के अधिवक्ता

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा : गुरुवार को आरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता श्री विन्देश्वरी सिंह के निधन को लेकर पीरो बार के अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा। परिणामत: पीरो व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्य नहीं हुआ। शोकसभा के दौरान अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिवक्ता श्री सिंह को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व विधिक संघ के सचीव श्यामानन्द पाण्डेय ने अधिवक्ता श्री विन्देश्वरी सिंह के निधन की औपचारिक सूचना शोक सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं को दी। शोकसभा में वरिष्ठ अधिवक्ता सह पूर्व अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह ,पूर्व अध्यक्ष अयोध्या तिवारी ,वर्तमान अध्यक्ष शेषनाथ सिंह , सचीव श्यामानन्द पाण्डेय , जय गोपाल पाण्डेय अधिवक्ता सुजीत कुमार ,रामबाबू राम ,शशि कुमार सुमन ,बिरेन्द्र यादव ,चन्दन सिंह ,प्रदीप कुमार ,भरत भूषण ,युवा अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह,दिनेश कुमार सिन्हा ,बीके बज्रेश ,अशोक सिंह ,सुरेन्द्र राम राकेश सिन्हा ,सुरेश राम ,अवध बिहारी पासवान ,नोटरी निरजन सिंह,अनील गुजराल सहित दर्जनो अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!