किशनगंज : सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया आयोजन, 188 मामलो का हुआ निपटारा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को व्यवहार न्यायालय, परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजन के उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री मनीष कुमार, के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ के न्यायिक सदस्य (1) श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय (2) श्री मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय (3) डी० के पाण्डेय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी (4) श्री रोहित कुमार गौरव, न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय श्रेणी एवं (5) श्री संदीप साहिल, न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय श्रेणी थे। इन पीठों में गैर न्यायिक सदस्य के रूप में मोनिका प्रसाद, सत्य प्रकाश, राज कुमार साहा, प्रभात कुमार रॉय, जयदेव समजदार पैनेल अधिवक्ता थे।आज राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के कुल 188 मामलें जिसमें परिवार न्यायालय के 03 मामलें, दावा वाद के 02 मामलें, अपराधिक शमनीय 172 मामलें एवं विधुत विभाग के 09 मामलें चेक बाउंस के 02 मामलें सम्मिलित हैं। 02 दावा वादों में कुल-8,00,000/- का समझौता हुआ। इसके अतिरिक्त धारा 107 सीआरपीसी के 04 मामला का निस्तारण किया गया। बैंक ऋण के कुल 683 मामले में कुल रूपये 3,30,75,028/- का तथा 48 टेलीफोन बिल से संबंधित मामलों में कुल रूपये 2,05,595/- का समझौता हुआ। उक्त लोक अदालत के उद्घाटन के समय सचिव श्री रंजन द्वारा मामले के पक्षकारों से विशेष अनुरोध किया कि वे अपनी उदारता, शालीनता व क्षमा के गुणों का जी भर कर प्रयोग करें।