ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्य

एबीवीपी की पलामू इकाई ने स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई – अभय वर्मा

केवल सच – पलामू
मेदीनीनगर  – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे पलामू जिले में जिला संयोजक अभय वर्मा के नेतृत्व में धूमधाम से 12 जनवरी युवा दिवस मनाया गया। मेदिनीनगर में शाहपुर स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 12 जनवरी युवा दिवस के नियमित सिंचाई विभाग स्थित धीरज क्लासेज में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया वहीं जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में भी विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।साथ ही नेदिनीनगर के टूओपी टू के प्रभारी रूद्रानंद सरस को कड़ाके की ठंड में चौक चौराहो पर अलाव की व्यवस्था करना साथ ही लागातार हो रहे अपराधों पर लगाम कसने तथा सामान्य जनों के निरंतर सहयोग हतू अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।साथ ही स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं सावित्रीबाई फुले एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क कंप्यूटर क्लास का उद्घाटन किया गया।पलामू जिले के 12 प्रखंडों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया इस मौके पर उपस्थित परिषद के विनीत पांडे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से हम युवा तरुणाई हों को सीख लेने की आवश्यकता है तभी हम भारत को विश्व गुरु बना सकते है।नगर मंत्री रामा शंकर पासवान ने कहा कि विवेकानंद के विचारों को हमें अपने अंदर समाहित करने की आवश्यकता है।युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त किया।प्रादेशिक विश्वविद्यालय प्रांत सह प्रमुख आनंद पांडे ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता नित्य निरंतर स्वामी विवेकानंद के विचारों को घर तक घर तक पहुंचाने हेतु प्रयासरत हैं।इस अवसर पर विभाग छात्रा प्रमुख दीक्षा कुमारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद मेहता,विवेक तिवारी,नगर सह मंत्री अभिषेक रवी, नीतीश दुबे ,सुमित पाठक,रोहित दुबे रोहित गुप्ता,प्रकाश पांडे ,अंकित लाल ,मनीष कुमार ,अनूप कुमार, शुभम पांडे ,अवधेश कुमार ,उज्जवल तिवारी रंजीत कुमार संजीत कुमार सविता ,कुमारी नीरज ,कुमार प्रिया बोदरा ,कविता कुमारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता में मूख्य रूम से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button