किशनगंज : जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड में स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों को मिली जांच व इलाज सुविधा, प्रमुख ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला के कई प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया तथा क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराते हुए नि:शुल्क जांच सुविधा तथा आवश्यक दवाइयां दी गयी। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के काउंटर बनाये गये हैं। इनमें प्रसव पूर्व जांच, परिवार नियोजन परामर्श, नियमित टीकाकरण व कोविड जांच एवं टीकाकरण सहित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना सहायता केंद्र, टीबी जांच, गैर संचारी रोग परामर्श तथा दवा वितरण आदि के लिए काउंटर बनाये गये थे। जिला के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन अप्रैल माह तक किया जायेगा। आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन स्थानीय प्रखंड प्रमुख मो कैसर रजा एवं सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने किया। इस क्रम में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजीम, डीपीसी विस्वजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गनोर पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार निखिल, बीएचएम यशवंत कुमार ने मेला में मौजूद हुए। प्रमुख ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से क्षेत्र के निवासियों को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी जांच सुविधा व परामर्श मिल सकेगी। इस तरह के मेला के आयोजन से लोगों में बीमारियों के बारे में जागरूक करने में मदद मिलती है। डायबिटीज, ब्लडप्रेशर व अन्य गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिग कर मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया जाना स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करेगा। स्वास्थ्य मेला में बनाये गये काउंटरों पर जांच व परामर्श के लिए महिलाओं व पुरुषों की अच्छी खासी संख्या देखी गयी। ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को जांच के साथ आवश्यक दवाइयां भी दी गयी। मेले में कुल 653 व्यक्ति ने स्वास्थ्य लाभ लिया।