प्रमुख खबरें

पीरो वासियो के जाम की समस्या को लेकर समाजसेवी धिरेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी से मिल ज्ञापन सौपा

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा ।पीरो नगर परिषद के समाजसेवी सह सभापति उम्मिदवार धिरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात कर भीषण जाम व आय दिन होने वाले र्दुघटनाओं से निजात दिलाने की मांग की और मांगपत्र सौंपा।सबने कहा की भीषण जाम,व आए दिन के संडक दुर्धटना से पीरो की जन्ता बहुत त्रस्त है और तत्काल निजात चाहता है।

जाम से मरीज भी परेशान होते हैं।बच्चे इम्तिहान के वक्त जाम में ही फंसे रहते हैं।इब्राहिमपुर मोड से लोहिया चौक व ओझवलिया मोड तक रोड पर जाम की स्तिथि भयावह है। लोहिया चौक के पास लगने वाला जाम लोगों को बहुत त्रस्त किए है।जिलाधिकारी ने इस मामलें से निजात दिलाने की बात कही । ज्ञापन देने के दौरान समाजसेवियो धिरेन्द्र कुमार ,धिरज कुमार गुप्ता ,संजीव कुमार सिंह ,रोहित कुमार गुप्ता,प्रमोद कुमार आदि

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!