बिजली विभाग के मनमानी सें त्रस्त सवना के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/तरारी।इमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहाँ चौक के निकट ग्रामीणों ने बिजली विभाग के लापरवाही के खिलाफ एसएच 102 स्थित पीरो – बिहटा मुख्य पथ को जाम कर दिया गया है। जिससे यातायात ठप रहा, और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के विरूद्ध नारे लगाते हुए वरीय पदाधिकारियों को जाम स्थल पर आने की मांग कर रहे थे। बताया विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विघुत की बार कटौती कर परेशान किया जा रहा ह्रै ,जिसकी शिकायत संबधित जेई करने पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।यही नही विधुत जेई द्वारा बिजली की शिकायत करने पर विधुत उपभोक्ताओं को जानबुझ कर परेशान किया जाता है ,उससे नही बनता है तो बिजली बाईपास कर चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर परेशान किया जाता है।साथ ही विधुत बिल विधुत कर्मियो द्वारा कमीशन के लालच में मनमानी ढंग से निकाला जाता है ।जिसके सुधार के लिए ग्रामीणों को तरारी के बजाए 15 से 20 किलोमीटर की दुरी तय कर पीरो जाना पडता है ।जहाँ बिजली बिल सुधारने के नाम पर महिनों चक्कर लगाना पडता है।लेकिन सुधार के नाम पर केवल खानापूर्ती कर बैंरग उल्टे पांव वापस कर दिया जाता है ।
बिजली विभाग के कर्मीयो की मनमानी इस कदर चरम पर ह्रै ,की अगर किसी मामले में अगर कोई उपभोक्ता अपने सही बिल सुधार के लिए अड जाता है तो अधिकारी से लेकर कर्मी तक मारपीट पर उतारू हो जाते है।जिसका ताजा उदाहरण पीरो में पूर्व जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा की पत्नी के साथ मारपीट विधुत कर्मियो के मनोबल को दर्शाता ह्रै।सडंक जाम 2 बजे से शुरू होकर समाचार भेजे जाने तक करीब छह घटे से बाधित है ,लेकिन इस मामले में अभी तक किसी पदाधिकारी द्वारा सज्ञान नही लिया गया है।ग्रामीणों के अनुसार जब तक उच्चाधिकारी जाम स्थल पर पहुँच दोषियों के खिलाफ कारवाई नही करते है तब तक संडक जांम निरतर जारी रहेगा।इस मामलें में विधुत जेई का कहना है वेवजह कुछ लोगो द्वारा बिना मतलब तुल दिया जा रहा है ,जब्कि बिजली कोटे के अनुसार पुरा स्पलाई दिया जा रहा है।ग्रामीणों द्वारा लगाये गए सभी आरोप बेबुनियाद है।