अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अलग अलग ममाले में सात लोग गिरफ्तार।….
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना पुलिस ने अलग अलग मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार पूर्व के मामले फरार वारंटी पनवारी गांव निवासी सियाराम राम, हरेराम राम, प्रवीन कुमार सिंह गिरफ्तार किया र्है। वही दूसरी तरफ शराब के मामले में बसौरी गांव दलित टोली से शराब के नशा में देव गांव निवासी चिंटू साह, रामनारायण राम, सहाई राम और पटखौली गांव निवासी मलू राम को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।