झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन मुकाबले में सिकीदिरी की टीम ने मारी बाजी

कुंदरुकलां स्थित महथा बगीचा में हुआ झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन


रामगढ़ : कुंदरुकलां स्थित महथा बगीचा में शिक्षक दिवस के मौके पर झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मुकाबला झरना बनाम सुगिया के बीच खेला गया। जिसमें झरना फुटबॉल क्लब की टीम एकतरफा मुकाबले में सुगिया फुटबॉल क्लब की टीम को 6 -2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। दूसरा मैच सिकीदिरी बनाम भुरकुंडा के बीच खेला गया। जिसमें सिकिदिरी टीम विजयी हुई। साथ ही दूसरे राउंड में सिकीदिरी बनाम झरना के बीच खेला गया। जिसमें सिकिदिरी की टीम विजयी हुई और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, रामगढ़ बीस सूत्रीय अध्यक्ष सुनील करमाली द्वारा संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि टूर्नामेंट से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों को उभरने का मौका मिलता है। खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र व राज्य का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि महथा बगीचा में स्टेडियम निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे ताकि यहां स्टेडियम का निर्माण हो सके। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया।


मौके पर बीस सूत्रीय सदस्य हीरालाल महतो, भारत महतो, अध्यक्ष निरंजन बेदिया, सचिव शैलेन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष खेमन महतो, बिजय केशरी, दिवाकर गुप्ता, बिनोद करमाली, राकेश सिन्हा, रंजीत करमाली, इनायत अंसारी, त्रिभुवन बेदिया सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!