
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार के भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी आज कटिहार के चौधरी मोहल्ला स्थित ज़ुबैदा हॉल में कटिहार जिलाध्यक्ष, जनता दल (यू ) श्री शमीम एकबाल जी द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। श्री चौधरी आज कटिहार में आयोजित भीम चौपाल सह संवाद कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। जिलाध्यक्ष श्री शमीम एकबाल ने मंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई। दावत-ए-इफ्तार में शरीक मंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। इस अवसर पर सांसद श्री दुलाल चंद्र गोस्वामी जी, विधायक श्री कौशल किशोर जी, श्री विजय सिंह निषाद जी, कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री शकील खान साहब, पूर्व विधायक श्री श्याम बिहारी राम जी, श्री अजय पासवान जी, प्रदेश महासचिव श्री रंजीत कुमार झा जी, श्री संजीव श्रीवास्तव जी, श्री राजकुमार गुप्ता जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।