राज्यविचार

अब दो नाव पर पैर रखने वालों के लिए कोई जगह नहीं – बिट्टू पाठक

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर- जिला कांग्रेस कार्यालय के सभागार में जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने किया बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष अजय साहू ने किया।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। पलामू जिला के सभी पांच विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित हो इसके लिए सभी को जिम्मेवारी दी गई। बैठक में आठ प्रस्ताव को सभी पदाधिकारी ने समर्थन किया सभी प्रस्ताव को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखा जाएगा।
बैठक में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि पंचायत यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर बताने का काम करेंगे सभी कार्यकर्ता ।सभी कार्यकर्ता ईमानदारी पूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में लग जाए।
कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दो नाव पर पैर रखना चाहते हैं , ऐसे लोगों को अब मौका नहीं मिलेगा । काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती जो भी इच्छुक है चुनाव लड़ने के लिए वैसे इच्छुक उम्मीदवार से कहेंगे घर पर ना बैठे मैदान में संघर्ष करें। राज सरकार की योजनाओं को घर-घर तक बताने का काम करें । जिला के मूलभूत समस्याओं पर मुखर होकर समाधान करवा क्योंकि प्रदेश में हमारी सरकार है तो हम सभी का कर्तव्य बनता है । बहुत जल्दी जिले के मूलभूत समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी पदयात्रा करके माननीय मुख्यमंत्री को उपायुक्त महोदय के माध्यम से ज्ञापन सोपा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!