अपराध

कुख्यात ट्यूशन गोप पटना से हुआ गिरफ्तार।

सोनू यादव/ट्यूशन गोप पर नालंदा और नवादा जिला के विभिन्न थाने में दर्जनों आपराधिक मामले है दर्ज

दो माह पूर्व हिलसा में रंगदारी नही देने पर यात्री भरा बस पर किया था हमला

हिलसा में दो माह पूर्व रंगदारी नही देने पर यात्री भरा बस पर पर हमला करने के मामले में पुलिस ने कुख्यात बदमाश ट्यूशन गोप को पटना से गिरफ्तार किया है। ट्यूशन गोप पर नालंदा एव नवादा जिला के विभिन्न थाने में दर्जनों आपराधिक कांड दर्ज है।शुक्रवार को डीएसपी सुमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कुख्यात बदमाश ट्यूशन गोप मूलतः हिलसा थाना क्षेत्र के बरखंधा गांव का रहने वाला है। वीते 8 सितंबर 2024 को हिलसा से बिहारशरीफ चलने बाली बस मालिको से प्रति ट्रिप दो सौ रुपया रंगदारी की मांग किया था नही देने पर ट्यूशन गोप अपने गुर्गों के साथ मिलकर यात्री भरा तीन बस पर हमला करते हुए दर्जनों राउंड फायरिंग किया था।घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार चल रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा पटना मालसलामी के मथनी ताल के पास सड़क किनारे किसी आपराधिक घटना के अंजाम देने के फिराक में खड़ा ट्यूशन गोप को गिरफ्तार किया गया उसके पास से एक देशी कट्टा एव दो गोली व मोवाइल बरामद किया गया है। इसके निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है। ट्यूशन गोप पर नालंदा एव नवादा जिला के विभिन्न थाने में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है। इस अभियान में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, राकेश कुमार एव एसटीएफ की टीम शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button