एफसीआई सिंदरी की जमीन से 15 दिनों के अंदर दुकान एवं मकान खाली करने की नोटिस ; लोगों में मची खलबली, एफसीआई प्रबंधन रेस
अदालती आदेश से वर्षों से रह रहे लोगों के समक्ष संकट

चन्द्र शेखर पाठक
धनबाद. धनबाद जिले के सिंदरी, गौशाला में एफसीआई की जमीन पर लम्बे समय से दुकान एवं मकान बनाकर रह रहे लोगों को लेकर खजांची सिंह एवं अन्य 34 लोगों एवं एफसीआई सिंदरी के बीच न्यायालय में चल रहे विवाद में न्यायालय द्वारा एफसीआई के पक्ष में फैसला आया है. फैसला आने के बाद गुरुवार 01 अगस्त को धनबाद कोर्ट के प्रोसेस सर्वर सुरेश उरांव एवं भरत भूषण विश्वकर्मा, एफसीआई सिन्दरी के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी, एफसीआई के सम्पदा पदाधिकारी देव दास अधिकारी, एफसीआई के अमीन विधाधर महतो, एफसीआई के सुनील सिंह के साथ होमगार्ड के लगभग 15 जवानो ने सिन्दरी गौशाला पहुंच कर कोर्ट द्वारा जारी नोटिस को लोगों के मकानों एवं दुकानों पर चिपका दिया और 15 दिनों के अन्दर उक्त जगह को खाली करने का आदेश दिया है। नोटिस चस्पा होने के बाद वहां के लोगों में हड़कंप मचा है।