कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं सिर्फ विनाश का काम हुआ है —–डॉ धर्मेंद्र कुमार आर जे डी प्रत्याशी।।..

रणजीत कुमार सिन्हा पटना बिहार की राजधानी पटना 183 कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से, राजद प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने अपने क्षेत्रों का भ्रमण जोर शोर से करना शुरू कर दिया है|डॉ कुमार एक अनुभवी एवं कर्मठ चिकित्सक हैं|उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता कई समस्याओं से जूझ रहे हैं विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है ,विगत कई टर्मसे यह सीट भाजपा का रहा है
पर यह क्षेत्र सड़क, गली गली कचड़े का अंबार में दिखता है |यहां की जनता हमें काफी सहयोग कर रही है, मैं चुनाव जनता के बदौलत जीत लूंगा मैं इस क्षेत्र के घर घर गली गली नहीं दौरा करूंगा, तब तक चैन से नहीं सोऊंगा !एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मीठापुर पटना का स्थाई निवासी हूं ,और इस क्षेत्र में लगभग कई वर्षों से अनेकों कार्य किया हूं |जैसे बाल विवाह,महिलाओं के सम्मान केलिए दहेज प्रथा के खिलाफ हम आवाज उठाते रहे हैं| नि वर्तमान विधायक का नाम लेते हुए साफ शब्दों में कहाकी इस क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ है |क्षेत्र की जनता काफी दुखी है, वही जवाब भी देगा| कई कार्यकर्ताओं जैसे भाई अरुण, बिट्टू कुमार ,शिवम कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी अनेकों कार्यकर्ता काफी उमंग उत्साह के साथ लगे हुए हैं| अंत में कहा की मुझे एक बार सेवा का मौका मिला तो मैं ज्यादा से ज्यादा विकास के काम करके दिखाऊंगा|