भोजपुर
बाजार में ग्राहक से लेकर विक्रेता तक नहीं कर रहे हैं

गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी । प्रखण्ड स्थित सब्जी मंडी हो या वस्त्र दुकान ग्राहक हो या विक्रेता इस वैश्विक महामारी कोरोना काल मे भी सोसल डिस्टेंस और फेस का प्रयोग नहीं कर रहे हो ।दूसरी ओर प्रखण्ड अंचलाधिकारी का भी पुरस्कार कम दिखाई दे रहा है ।लोग समय सीमा की ओर कोई ध्यान नहीं नहीं दे रहे।ऐसा नहीं है कि सभी ग्रामीण ऐसा कर रहें हैं लेकिन उनलोगों द्वारा प्रशासनिक बिधि ब्याववस्था पर प्रश्नचिन्ह खडा किया जा रहा हैं ।उनलोगों का कहना है कि जिस तरह से दोना पाव पंडित रह गए उस तरह नासमझ लोगों को समझाने के लिए प्रखण्ड में उपस्थित पदाधिकारी को सख्ती से पेश आने से जिससे लोग अपनी व्यक्तियोंवेवरी समझ सके और बिन कारण बाजार में न आ सके और आए भी तो संकाय का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे