किशनगंज : जिला परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, अब होगा नए उपाध्यक्ष का चुनाव

किशनगंज,02अगस्त(के.स.)। जिला परिषद उपाध्यक्ष अशराफुल हक के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शनिवार को पारित हो गया। जिला परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता और जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम की मौजूदगी में मतदान कराया गया।
कुल 18 सदस्यों में से 10 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने बताया कि प्रस्ताव पारित होने के बाद अब आगे की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होगी। “उपाध्यक्ष पद के लिए नया चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा जाएगा और आयोग की ओर से तिथि घोषित होने के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।”जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम ने कहा कि बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान हुआ और बहुमत से इसे पारित किया गया। जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि डीडीसी की मौजूदगी में प्रस्ताव पारित हुआ है और अब चुनाव आयोग की प्रक्रिया के बाद नए उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह सदस्य नुदरत महजबी, सदस्य नासिक नादिर, फैजान अहमद, निरंजन रॉय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह