रुपौली में चल रही नीतीश-मोदी की लहर – ललन सर्राफ
रुपौली विधानसभा उपचुनाव में विधानपार्षद श्री ललन सर्ऱाफ के जनसंपर्क अभियान का चौथा दिन
पूनम जयसवाल/जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक-उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन सर्राफ ने आज लगातार चौथे दिन रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्री कलाधर मंडल के समर्थन में रुपौली बाजार, भवानीपुर राजधाम. विजय मोहनपुर पंचायत आदि जगहों पर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ महिला जदयू की पूर्व अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, वरीय नेता श्री मूलचंद गोलछा, श्री शिवप्रकाश गाड़ोदिया, श्री गौरीशंकर कनौजिया, श्री गणेश कानू, श्री नगीना चौरसिया, श्री ओमप्रकाश मोदी उर्फ उमा मोदी, श्री हिमांशु भगत, श्री निरंजन पोद्दार, श्री रविप्रकाश सुल्तानिया, श्री कुन्दन कुमार बंटीजी, श्री क्रांति चौरसिया, श्री बिरेन्द्र कुमार राय, श्री विधानचंद्र भगत, श्री रणवीर कुमार, श्री आनंद साहू, श्री हिमांशु कुमार, श्री सुशील चौरसिया, श्री मुकेश कुमार, श्री योगेन्द्र गुप्ता, श्री कृष्णा गुप्ता, श्री अमरदीप साह, श्री रामनारायण साह, श्री सोनू साह, श्री अभिषेक साह, श्री बबलू पटेल, श्री महेश्वर साह, श्रीमती विमला देवी, डॉ. सुरेन्द्र पासवान, श्री मनोज साह, श्री जितेन्द्र साह, श्री मानिकचन्द्र जायसवाल, श्री संतोष जायसवाल, डॉ. गौरव, श्री राजेश केसरी, श्री कुणाल गौरव आदि मौजूद रहे।
चुनाव-अभियान के दौरान अपने संबोधन में श्री ललन सर्राफ ने कहा कि रुपौली में नीतीश-मोदी की लहर चल रही है। यहाँ के लोग न्याय के साथ विकास में विश्वास रखने वाले हैं और उनका अपार समर्थन एनडीए उम्मीदवार श्री कलाधर मंडल को मिल रहा है। श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नए बिहार के विश्वकर्मा हैं। उन्होंने अपने 19 वर्षों के कार्यकाल में बिहार का कायाकल्प किया है। रुपौली विधानसभा की जनता उन्हें उनका मेहनताना जरूर देगी।
श्री ललन सर्राफ ने एनडीए कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे बिहार में हुए विकास-कार्यों को घर-घऱ पहुँचाएं। साथ ही विरोधी दल के अफवाहों से लोगों को सावधान करें। उन्हें हर बूथ पर नीतीश कुमार, नरेन्द्र मोदी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा के प्रतिनिधि के तौर पर मुस्तैद रहकर एनडीए की जीत सुनिश्चित करनी है।