अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोतिहारी के कोटवा में बड़ी घटना मुज़फ़्फ़रपुर से दिल्ली जा रही बस में लगी आग…

मोतिहारी बस हादसे में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है खुलासे हो रहे हैं।हादसे की जांच में एक बड़ी बात निकलकर सामने आई है।दरअसल बस का परिचालन अवैध तरीके से हो रहा था।किसी भी राज्य से उसका परमिट निर्गत नहीं हुआ था।बस का नंबर यूपी 75 एटी-2312 लिखा पाया गया है।वह मोटर कैब का नंबर है।इस श्रेणी में हल्के वाहन आते हैं।इटावा के परिवहन विभाग के यात्रीकर अधिकारी अरविंद कुमार जैसल ने बताया कि इस नंबर पर परिवहन विभाग में सचेंद्र कुमार सिंह पुत्र अंगद सिंह निवासी नगला रामसुंदर,इटावा का नाम दर्ज है।यह मोटर कैब श्रेणी में दर्ज है और महिंद्रा एण्ड महिंद्रा की गाड़ी है।उन्होंने बताया कि इस नंबर पर टैक्स व फिटनेस पूरा जमा है।उन्होंने बताया कि यह नंबर बस पर कैसे चलाया जा रहा है यह तो जांच का विषय है।मामले की जांच के

मोतिहारी में हुए बस हादसे पर पुलिस की कार्रवाई।मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला के अहियापुर थाना के द्वारा बुकिंग स्टाफ सरोज सिंह को पुलिस हिरासत में लिया गया।

मोतिहारी बस हादसे में चालक और खलासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।पूर्वी चंपारण के कोटवा थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।हालांकि अभी तक बस के ड्राइवर और खलासी के बारे में कोई जानकारी मिली है।हादसे के बाद से बस के कर्मचारी फरार हैं।लंबी दूरी की गाड़ी में दो ड्राइवर होते हैं लिहाजा अभी तक ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है।उधर,बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने राज्य सरकार के अधिकारी जांच कर रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।मालूम हो कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस पूर्व चंपारण के कोटवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।एफएसएल और एनडीआरएफ की टीम लगातार मामले की जांच में जुटी है।
  • RJD नेता शक्ति यादव का सवाल।
  • मोतिहारी बस हादसे पर सरकार को घेरा।
  • बिना परमिट के कैसे हो रहा है परिचालन।
  • पर्यटन मंत्री ने कैसे दिखाई थी हरी झंडी।
  • दिल्ली-मुजफ्फरपुर बस सेवा को हरी झंडी।
  • 30 अप्रैल को मंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी ?
  • मोतिहारी में बस पलटने के बाद लगी आग।
  • मुजफ्फपुर से दिल्ली जा रही थी लग्जरी बस।
  • हादसे में मरने वालों की स्पष्ट जानकारी नहीं।
  • मौके से अब तक नहीं मिले हैं मानव अवशेष।
  • फॉरेंसिक रिपोर्ट से ही होगा मौत का खुलासा।

बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा।वहीं,बिहार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने भी कहा है कि मोतिहारी बस हादसे की जांच होगी।बतादें कि बिहार के मोतिहारी जिले के एनएच-18 कोलवा के पास गुरुवार 03 मई को बस पलटने से बस में आग लग गई,जिसमें 13 लोग सवार थे।दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार 7 घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि 6 यात्री अभी भी लापता है।मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से अभी कोई भी लाश बरामद नहीं की है।घटना 03 मई को शाम करीब 4 बजे हुई जब बस नंबर UP75AT-2312 मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी।पूर्वी चंपारण डीएम रमन कुनार ने मीडिया को बताया कि अस्पताल में भर्ती 7 घायल यात्रियों में से 6 लोगों को इलाज के बाद डिस्जार्ज कर दिया गया है।जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक यात्री का इलाज चल रहा है।उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस किसी मानव अवशेष बरामद नहीं हुआ है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!