अगले विधानसभा चुनाव के पहले 10 लाख नौकरी – नीतीश कुमार।…
अगले विधानसभा चुनाव के पहले 10 लाख नौकरी - नीतीश कुमार

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा/गडहनी। अगिआँव विधानसभा क्षेत्र के गडहनी प्रखण्ड अन्तर्गत राम दहिन मिश्र उच्च विद्यालय स्टेडियम मे शनिवार को एनडीए प्रत्याशी प्रभुनाथ राम एवं लोकसभा प्रत्याशी राज कुमार सिंह के पक्ष मे मतदान करने को लेकर चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया।सभा कि अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान एवं मंच संचालन जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया।एनडीए कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नितीश कुमार का स्वागत फूलमाला व अंगवस्त्र से किया।वहीं नितीश कुमार ने विपक्षियों पर पलटवार करते हुए कहा कि वो सब आज तक कोई काम नही किया खाली ब्यानबाजी करता है सब।हम लोग महिला को सम्मान दिया 50 पर्सेंट आरक्षण दिया, भाजपा का साथ 1995 से रहा है।हमने दो बार भाजपा से अलग होकर गलती कर दिया अब ऐसा नही होगा।हमलोग मिलकर काम करेंगे।लडके लडकियों को पढाने का काम किया पोशाक योजना साइकिल योजना चलाई।प्रोत्साहन राशि योजना चलाया।उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि नौ गो पैदा किया, अपने हटा तो बीबी को मुख्यमंत्री बना दिया यह कोई काम का है।स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल था सडकें बदहाल थी भ्रष्टाचार बढाया।हमारी सरकार बनने पर राज्य का तेजी से विकास हुआ हमने वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह का निर्माण कर बढावा दिया, कब्रिस्तान का घेराबंदी कराया, भाजपा जदयू ने दस लाख नौकरिंया देने का वादा किया था।चार लाख से ज्यादा नौकरी दे चुके, एक लाख नौकरी देने का काम चल रहा है, तीन लाख उसके बाद नौकरी देने पर काम चल रहा है।2025 चुनाव के पहले दस लाख का लक्ष्य पुरा कर लिया जायेगा।उन्होंने भोजपुर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने इंजिनियर काॅलेज, आईटीआई काॅलेज, 5 सौ 44 करोड की लागत से मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है जो शीघ्र ही पुरा हो जायेगा।वहीं कोइलवर मे 129 करोड के लागत से 472 बेड वाले बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य और संबंद्ध विज्ञान संस्थान की स्थापना कराया।जन नायक कर्पूरी कल्याण छात्रावास, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास, पुलिया, सिंचाई, आदि का काम कराया।वहीं गडहनी मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल, पंचायत सरकार भवन आदि बनवाया।विपक्षी खाली हवा मे बयानबाजी करता है सब काम कुछ भी नही।उन्होंने जनता से अपील किया कि विकास को देखते हुए एनडीए प्रत्याशी प्रभुनाथ राम और आर के सिंह को अपना बहुमूल्य वोट देकर देश राज्य के हाथों को मजबूत बनायें।
चुनावी जनसभा मे हजारों-हजार की संख्या मे अगिआँव विधानसभा की ग्रामीण जनता व कार्यकर्ता मौजूद थे।इस दौरान प्रशासनिक ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी।कार्यक्रम को जन संसाधन विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा विभाग के मंत्री सुनिल कुमार, मद्यनिषेद्ध एवं निबंधन विभाग के मंत्री, पूर्व मंत्री रमेश रिसीदेव, जय कुमार सिंह, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, वशिष्ठ सिंह, सुनील पाण्डेय, प्रभुनाथ राम आदि ने संबोधित करते हुए प्रभुनाथ राम को वोट देने की अपील की।