राज्य
नीतीश कुमार ने बिहार में अमन चैन कायम किया — नवल शर्मा
राजद नीतीश कुमार से सामाजिक सदभाव और विकास की शिक्षा ले -- नवल शर्मा

मुकेश कुमार/जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीति को जातीय दलदल से बाहर निकाल विकास के हाइवे पर दौड़ना सिखाया। भूरा बाल साफ करो जैसे उत्तेजक विभाजनकारी नारों की राजनीतिक फसल काटनेवाले राजद के कर्णधारों को नीतीश कुमार से सामाजिक सदभाव और विकास की सीख लेनी चाहिए। बिहार सत्ता प्रायोजित नरसंहारों के उस दौर को भूला नहीं है जब जातीय उन्माद के सहारे वोट बटोरा जाता था । नीतीश कुमार ने अपने शासकीय कौशल से बिहार को उस बर्बर दौर से बाहर निकाल जिस तरह शांति और अमन चैन कायम किया उसकी मिसाल मुश्किल है ।