ताजा खबर

सोची-समझी योजना के तहत बिहार में भय का वातावरण तैयार करवा रहे हैं नीतीश कुमार: संजय जायसवाल 

संजय जायसवाल का ताजा बयान

सोची-समझी योजना के तहत बिहार में भय का वातावरण तैयार करवा रहे हैं नीतीश कुमार: संजय जायसवाल

 

पटना, जनवरी 31, 2023: बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर करतेहुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने इसे महागठबंधन की चुनावी रणनीति का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में बिहार अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि एक ही दिन में आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर व भाजपा नेता रहे प्रो महेंद्र सिंह जी की एवं उनकी प्रोफेसर पत्नी की घर में घुसकर नृशंस हत्या कर दी जाती है. पटना में पुलिस मुख्यालय के पास सरेआम छात्र को गोलियों से भून दिया जाता है. स्वर्ण व्यवसायी के घर में घुसकर उसे लूट लिया जाता है. लेकिन नीतीश कुमार जी के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलता.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर अभी भी इन जघन्य कांडों को जंगलराज के आगमन का इशारा नहीं मान रहें है तो इससे साफ़ है कि सब कुछ उनकी जानकारी में और उनकी मर्जी से हो रहा है.

डॉ जायसवाल ने कहा कि बिहार में अपराधियों को खुला छोड़ कर नीतीश जी एक बार फिर से बिहार में बाहुबलियों का राज कायम करना चाहते हैं. प्रशासन की चुप्पी और इनकी कार्यप्रणाली से यह साफ़ जाहिर है कि यह अब बिहार में 90 के दौर की वापसी चाहते हैं. उस समय जैसे राजद अपराधियों के जरिये बूथ मैनेज कर के चुनाव जीतता था, अब यह भी उसी तरह अपनी सत्ता को बचाए रखने की साजिश में जुट चुके हैं.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में हुए हालिया उपचुनावों के नतीजों से नीतीश जी को अपना भविष्य पता चल चुका है. इन्हें मालूम है कि यदि ढंग से चुनाव हुए तो इनके पास ‘आश्रम’ जाने के अलावा कोई चारा नहीं बचने वाला. इसीलिए यह अब पूरे बिहार में भय का वातावरण बनाने के एकसूत्री एजेंडे पर काम कर रहे हैं. इनकी मंशा है कि 90-2005 की तरह बिहार की जनता डर से बूथों पर नहीं जाए और उनके वोट छाप कर यह अपनी कुर्सी बचा लें.

Related Articles

Back to top button