‘‘नीतीश कुमार इस कालखंड के महानायक।..
जनता दल यूनाइटेड - धौरैया विधानसभा संगठन (बांका जिला) द्वारा आयोजित ‘‘जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम’’

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- 1 अक्टूबर को धौरैया बाजार में विधानसभा के सात हजार से ज्यादा कर्मठ, समर्पित साथियों ने शामिल होकर ‘‘जुड़ेगा भारत – जीतेगा इन्डिया’’ की शंखनाद की; ‘‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’’ का संकल्प लिया; श्री ललन कुमार सर्राफ , डस्ब् , संयोजक, प्रदेश जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ, प्रभारी , शिक्षा प्रकोष्ठ , जदयू प्रदेश कोषाध्यक्ष अध्यक्ष, वित्तीय प्रबंधन – आंतरिक संसाधन समिति , बिहार विधान परिषद ने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज के कालखंड के महानायक है; लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर और अब महानायक श्री नीतीश कुमार; श्री सर्राफ ने श्री नीतीश कुमार के १८ साल के काम की भूरि भूरि प्रशंसा की, केंद्र सरकार में रहते बिहार प्रदेश में किये गये योजनाओं की चर्चा की एवं कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि हमे उनके साथ काम करने का सुअवसर प्राप्त हुआ, जदयू संगठन को सशक्त करने के लिए सदस्यता संख्या ७५ लाख से करोड़ तक बढ़ाने का आग्रह किया, भाजपा की ग़लत नीतियों का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि उनके चहेते उद्योगपति- अडानी की सम्पत्ति में २४० गुणा वृद्धि हुई; हिंडनवर्ग की रिपोर्ट , सेबी की लाचारी , बीबीसी डाक्यूमेंट्री , सुप्रीम कोर्ट द्वारा कई मामलों को संज्ञान में लिये जाने की चर्चा की , साथ ही कार्यकर्ता साथियों से पूछा कि इन नौ बर्षों में क्या प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिहार की समस्याओं की एक बार भी जानकारी ली है ? सभी साथियों ने हाथ उठाकर ‘‘ना’’ कि पुष्टि की ; श्री सर्राफ ने कहा कि मोदीजी केवल गुजरात को देखते हैं – जिससे लगता है कि वे केवल गुजरात के प्रधानमंत्री हैं ; माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की धुरी हैं ; सम्पूर्ण विपक्ष एकजूट है एवं इसका मतलब ६४ प्रतिशत से ज्यादा आधार वोट ; संविधान की रक्षा करनी है; संवैधानिक संस्थाओं को नियंत्रणमुक्त कराना है; मीडिया को निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता का हक दिलाना है ; बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा – हकमारी दूर होगी , बिहार का सर्वांगीण विकास होगा ; भावी पीढ़ी को उन्नत – विकसित – प्रगतिशील बिहार के संकल्प की सफ़लता की शुभकामनाएं भी दी।