राजनीति

नहीं पहुंचे इंडिया की बैठक में: नीतीश…

श्वेता कुमारी:-मुख्यमंत्री पटना हाई कोर्ट के निकट डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह के समाप्त होने के बाद कहां कि वे इंडिया गठबंधन की बैठक में जरूर शामिल होंगे। बैठक में सब कुछ जल्द ही तय करना होगा। इसमें अब कोई विलंब नहीं होना चाहिए । सीएम ने यह भी बोला हमारी इच्छा है सारे विपक्षी एकजुट होकर चुनाव लड़े । उन्होंने कहा कि हम एक साल से विपक्षी एक जुटता में लगे हुए हैं राज्यों के चुनाव के लिए सभी पार्टियों अपनी-अपनी जीत के लिए लगी हुई है लेकिन हम चाहते हैं कि सभी एक जुट होकर चुनाव लड़े। उन्होंने कहा, अगली मीटिंग होगी तो हम फिर कहेंगे कि अब देर नहीं कीजिए आपस में बैठकर सब कुछ जल्दी तय कर लीजिए। खबरों के मुताबिक नीतीश को पता चला कि हम इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं जा रहे हैं जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। मेरी तबीयत खराब थी, जब भी आगे बैठक होगी मैं जरूर जाऊंगा। मुख्यमंत्री के पीएम पद को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते हैं लेकिन उन्होंने कहा मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरी कोई इच्छा नहीं है ।मैं चाहता हूं कि जो पार्टी केंद्र की सत्ता में है, उसके खिलाफ मिलकर चुनाव लड़े। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक बुधवार मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर 17 दलों के नेता उपस्थित थे लेकिन तृणमूल कांग्रेस से कोई नहीं पहुंचा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!