अपराधप्रमुख खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़
गिद्धौर में पिक अप व्हेन से नौ मवेशियों को किया गया जप्त।
गिद्धौर ,जमुई झाझा मार्ग पर एक पिकअप वैन से 9 मवेसी को किया गया जप्त। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से उसे पकड़ कर गिद्धौर थाना में लाया गया। थानाप्रभारी रीता कुमारी ने जब्त किए मवेशी को पंकज यादव ,पतसंडा को देखभाल करने के लिए सौंपा। पंकज यादव एक किसान है थाना प्रभारी रीता कुमारी ने जानकारी दी कि कोर्ट के आदेश के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।।तब तक पंकज यादव इस मवेशियों की देखरेख करेंगे।
