ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*निहारिका अखौरी को “आइकोनिक दिवा” का खिताब से नवाजा गया।।..*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा :पटना के हाइलाइट्स बैंक्वेट, ग्रैंड प्लाजा में मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले हुआ सम्पन्न।

उक्त अवसर पर पटना के नामचीन हस्तियां ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के पटना की मेयर सीता साहू, समीर परिमल, डॉक्टर बिंदा सिंह, प्रेम कुमार, नम्रता आनंद, विक्रांत चौहान, श्रीपति त्रिपाठी, पुष्पा तिवारी थे।

कार्यक्रम में नृत्य-संगीत की प्रस्तुति हुई और तीन राउंड के रैम्पवॉक के पश्चात प्रथम स्थान पे मेहर, द्वितीय स्थान पे ऐश्वर्या, व तृतीय स्थान पे शिवानी और मिस्टर शाइनिंग आइकॉन के लिये आदित्य को विजेता घोषित किया गया।

जूरी में अफसाना फिरोजी, श्वेता झा, शुभम श्री और यामिनी शर्मा थी।

उक्त अवसर पर शहर की मशहूर अदाकारा-नृत्यांगना, टॉप मॉडल इंडिया 2018, फेमिना मिस इंडिया ईस्ट की फाइनलिस्ट 2019, मिस एशिया ग्लैमयर्स 2020 की विनर और क्राफ्ट्समेन एंटरटेनमेंट चैनल की डायरेक्टर व साथ ही ढ़ेरों उपलब्धियों के लिए निहारिका अखौरी को “आइकोनिक दिवा” का खिताब से नवाजा गया।

शो के आयोजक अमन रंजन और मोहित कुमार थे। अमन रंजन ने बताया की इस आयोजन का मकसद खास तौर से महिला सशक्तिकरण, डिजिटल एजुकेशन एवं भारत के सांस्कृतिक परिधानों को प्रचारित करना था।
——-

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!