
गुड्डू कुमार सिंह विगत कई दिनों से पूरा देश और बिहार ही नहीं बल्कि भोजपुर भी कोरोना के क़हर से कहरता दिख रहा है लेकिन इसी बीच राहत की खबर आ रही है आरा शहर के एक निज़ी अस्पताल “हेल्थ हैवन हॉस्पिटल” से ।
आज गुरुवार की शाम “हेल्थ हैवन हॉस्पिटल” चंदवा से दो कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को हराकर विजय हासिल किया जिसमें मसाढ़ निवासीं राम नारायण सिंह 70 वर्ष और मारुति नगर निवासी प्रशान्त कुमार गौतम 25 वर्ष ने कोरोना को हरा दिया इसके लिए इन्होंने तहेदिल से अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया ।
बताते चले कि इससे चार दिन पहले भी इस अस्पताल से तीन लोगों ने कोरोना को हराकर अपने घर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर चले गए जिसमें मसाढ़ निवासी श्री कुमार सिंह 62 वर्ष, अनाइट निवासी मोहन सिंह 60 वर्ष और क्लब रोड़ निवासी हरेन्द्र कुमार सिंह , होटल पार्वती चन्द्रा 63 वर्ष ने भी कोरोना पर विजय प्राप्त किया था ।
हेल्थ हैवन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ0 कुमार जीतेंद्र ने विशेष आभार ऑक्सिजन सप्लाई एवं विशेष सहयोग के लिए जिला प्रशासन भोजपुर को दिया साथ ही हॉस्पिटल के समर्पित पारामेडिकल स्टाफ एवं सफाईकर्मियों को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि इन सबके तत्परतापूर्वक सहयोग से कोविड-19 के संक्रमित मरीज़ो का सफल इलाज संभव हो पा रहा है । मुख्य रूप से आई0सी0 यू0 इंचार्ज राजा शर्मा ,पिंटू रॉय, अमरेन्द्र कुमार एवं हॉस्पिटल मैनेजर विद्या सागर सिंह की सेवा भावना महत्वपूर्ण रूप से कार्य कर रही है ।