अररिया : अनंत पूजा के मौके पर रानीगंज थानाक्षेत्र में तमंचे पर बार बालाओं का चला डिस्को, वीडियो वायरल के बाद हरकत में आई पुलिस।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के रानीगंज थानाक्षेत्र में अनंत पूजा के मौके पर तमंचे पर डिस्को वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो रानीगंज थाना क्षेत्र के कोहवारा बिशनपुर का बताया जाता है। जहां अनन्त पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के ठुमके पर एक युवक हाथ मे अवैध हथियार के साथ ठुमका लगा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर रात भर अश्लील गानों पर बार बालाओं द्वारा फूहड़ नाच कार्यक्रम होने की बात कही जा रही है। देशी कट्टा लहराते हुए युवक बार बाला के साथ भोजपुरी अश्लील गाने के बोल पर ठुमके लगाते रहे। वीडियो वायरल होने पर प्रशासनिक और पुलिस की व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। कहा जाता है कि बिना परमिशन का ही गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शनिवार की देर रात को अनंत चतुर्दशी के मौके पर रानीगंज थाना क्षेत्र के मझुवा पूरब पंचायत के कोहवारा बिशनपुर में कार्यक्रम आयोजित होने की बात कही जा रही है। अश्लील गानों पर देर रात तक चले बालाओं के थिरकने के दौरान एक स्थानीय युवक के द्वारा लड़की के अश्लील गानों पर डांस के दौरान देशी कट्टा लहराने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। उस पंचायत के स्थानीय लोगों ने बताया कि अश्लील गानों पर लड़कियां कम कपड़े में देर रात तक नाचती रही। इस दौरान मुखिया ने मामले की जानकारी रानीगंज थाना को भी दिया।बताया कि नाच गानों के दौरान आपस मे जमकर मारपीट भी हुई है। इस मारपीट में दो दर्जन से अधिक लोग घायल होने की बात भी सामने आ रही है। घायलों में कई का इलाज पूर्णिया व रानीगंज में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मझुवा पूरब पंचायत के कोहवारा बिशनपुर में अनंत पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना परमिशन का था। इसकी पुष्टि तो रानीगंज थानेदार कौशल कुमार ने भी की। बिना परमिशन के इस तरह के आयोजन करने वालों पर कार्रवाई की बात भी उन्होंने कही है। मझुवा पूरब पंचायत के मुखिया विनोद मेहता ने बताया कि नाच गानों के दौरान देर रात तक हंगामा होता रहा। रात में पुलिस के आने के बाद थोड़ी देर के लिए नांच गाना बंद हुआ लेकिन इसके बाद फिर अश्लील गानों पर डांस शुरू हो गया। वहीं मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि अनंत पूजा में कार्यक्रम का लाइसेंस नहीं लिया गया है। मारपीट होने की जानकारी मिली थी। मौके पर गश्ती को भेजा गया था। मामले की छानबीन की जा रही है नाच गाना के आयोजक व कट्टा लहराने वाले को चिन्हित कर उनपर एफआईआर किया जायेगा।