राज्य

पीरो में नये एसडीएम ने पदभार संभाला।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा। पीरो में नये अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दण्डाधिकारी के रूप में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल कुमार ने गुरूवार को विधिवत पदभार संभाल लिया। श्री कुमार मूलतः गया जिले के निवासी हैं। इसके पूर्व वे समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी अनुमंडल में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने पर हुए प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में श्री कुमार का पदस्थापन अनुमंडल पदाधिकारी पीरो के पद पर किया गया है। श्री कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि क्षेत्र में व्यवस्थित प्रशासनिक व्यवस्था कायम करना तथा सरकार प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का नियमानुसार क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। इधर पदभार ग्रहण करने पर स्थानीय पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा नये अनुमंडल पदाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया जबकि निवर्तमान एसडीएम श्रेया कश्यप को सम्मान के साथ विदाई दी गई। मौके पर पीरो बीडीओ सुनील कुमार गौतम, तरारी बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, अनिल कुमार, संतोष कुमार सहित कई अन्य कर्मी व अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!