जद(यू0) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों, नगर अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की नई सूची जारी।..
मुकेश कुमार/गुरुवार को बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा के अनुमोदन पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अशरफ अंसारी ने जद(यू0) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों, नगर अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों की नई सूची जारी की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सभी को उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की नई टीम अपनी नई ऊर्जा के साथ संगठन को नई मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगी। 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर जीत के लक्ष्य को हासिल करने के लिये जद(यू0) का हरेक कार्यकर्ता अपनी कमर कस चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार का अल्पसंख्यक समाज प्रदेश में सुशासन, समाजिक सौहार्द और शांति को कायम रखने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ खड़ा है।