District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला समाहरणालय में नए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किया पदभार ग्रहण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला समाहरणालय सभागार में नए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बुधवार को योगदान दिया। उन्होंने जिलाधिकारी डाॅ. आदित्य प्रकाश से विधिवत् विभागीय चार्ज स्वीकार किया। जिलाधिकारी श्री शास्त्री ने कहा कि यह सीमावर्ती जिला है इस नाते सीमा क्षेत्र सहित जिले में विधि-व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को सुलभ कराना मेरी प्राथमिकता भी होगी। खासकर उन अंतिम पायदान के व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध और भ्रष्टाचार मामले के लिए जीरों टोलरेंश नीति निर्धारित रहेगी। उल्लेखनीय है कि पदस्थ जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने पटना से शिक्षा निदेशक के पद से स्थानान्तरित होकर किशनगंज डीएम का पदभार संभाला है और यहां के जिलाधिकारी रहे डाॅ. आदित्य प्रकाश कृषि विभाग के निदेशक बनाये गये है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!