अधिप्राप्ति कार्य के सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हिंदी भवन सभागार में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रतिदिन के कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने एवं कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

त्रिलोकीनाथ प्रसाद समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला अंतर्गत कुल चयनित पैक्स व्यापार मंडल की संख्या 250 है और संबद्ध पैक्स की संख्या 87 है। सक्रिय समितियों की संख्या 242 है। जिन 8 समितियों द्वारा अब तक सक्रियता नहीं दिखाई गई है उनसे सत्यापन करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया है।इस वर्ष कुल स्वीकृत आवेदन 33024 है और 172 सोसाइटी को राइस मिल से टैगिंग की गई है।
अब तक 42491.460 मैट्रिक टन (1054 लाट) धान का खरीद किया गया है। अब तक बैंक से 59.54 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के फसल उत्पादन संबंधी रिपोर्ट के आधार पर पंचायत वार अधिप्रदेश का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति हासिल करने से संबंधित कार्य का प्रतिदिन प्रतिक्षण करने का निर्देश सभी पंडाल पदाधिकारी को दिया जाता है। विशेषकर दानापुर और पालीगंज के पारंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र आशीन प्रखंडों के तहत संचालित धान अधिप्र क्षेत्र कार्य के सफल और प्रभावी भर्तीयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।यद्यपि जिलाधिकारी के स्तर पर धाधिपति क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस कार्य की लगातार समीक्षा की जा रही है। है और संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रहकर धान अधिप्र क्षेत्र में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक को पंचायतों में किसानों के दरवाजे पर जाने और उन्हें जागरूक करने को तैयार किसानों को धान अधिप्र पड़ोस के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।
धान अधिप्राप्ति कार्य में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंड मोकामा नौबतपुर फुलवारी शरीफ एवं संपतचक है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।
सीएमआर की समीक्षा में पाया गया की जिला अंतर्गत कुल 13 सीएमआर गोदाम है । प्रत्येक गोदाम की क्षमता 49 मेट्रिक टन है। समीक्षा में पाया गया कि अब तक कुल सी एम आर 5643 मीट्रिक टन (209 लाट) जमा किए गए हैं। इसके तहत राज्य खाद्य निगम द्वारा 4.28करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। जिलाधिकारी ने सीएमआर जमा करने के 48 घंटे के अंदर एसएफसी को भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएमआर की सुचारू व्यवस्था हेतु पैक्स एवं मिलर के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। सीएमआर में शून्य प्रदर्शन करने वाले प्रखंड मोकामा पटना सदर फुलवारी संपतचक हैं। इन्हें कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी संबद्ध थे।