ताजा खबर

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास प्रबंधन-सह-अनुश्रवण समिति की बैठक

त्रिलोकी नाथ प्रसाद / जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आज नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास प्रबंधन-सह-अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इस बैठक में समिति के सदस्यगण यथा सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान), जिला परिषद् अध्यक्ष द्वारा मनोनीत सदस्य, जिला समन्वयक (पहुँच एवं विशेष कार्यक्रम) तथा जिला समन्वयक (समावेशी शिक्षा) भी उपस्थित थे।

समिति के सदस्य-सचिव जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) द्वारा एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि पटना जिला में दो नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास संचालित है जिसमें 216 छात्र आवासित हैं। एक आवासीय छात्रावास टी के घोष अकादमी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर, अशोक राजपथ में संचालित है। इसमें 110 छात्र रह रहे हैं। दूसरे आवासीय छात्रावास का संचालन शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग परिसर में हो रहा है। इसमें 106 लड़के रह रहे हैं।

जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया किः-

1. सिविल सर्जन हर माह नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों में आवासित छात्रों का स्वास्थ्य जाँच कराएंगे।

2. जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्रावास संचालन समिति के प्रावधानों के आलोक में नियमित अंतराल पर बैठक कराने तथा छात्रावास संचालन हेतु मार्ग-दर्शिका के अनुरूप कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। छात्रावास की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का निदेश दिया गया। सीसीटीवी एवं अग्निशमन यंत्रों की समुचित संख्या में उपलब्धता रहनी चाहिए। छात्रावास के बच्चों एवं कर्मियों की उपस्थिति जाँच हेतु विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करने का निदेश दिया गया।

3. जिला शिक्षा पदाधिकारी को बच्चों के बेहतर पठन-पाठन, पाठ्य सामग्रियों की उपलब्धता तथा आवश्यकतानुसार सामग्रियों का क्रय करने का निदेश दिया गया।

4. उप विकास आयुक्त दोनों छात्रावासों में संसाधनों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हर 15 दिन पर वरीय उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों से निरीक्षण सुनिश्चित कराएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसके लिए रोस्टर बनाने का निदेश दिया गया।

4. आज की बैठक से विद्यालय अवर निरीक्षक, बाँकीपुर एवं विद्यालय अवर निरीक्षक, गर्दनीबाग अनुपस्थित थे। जिलाधिकारी ने इस पर सख्त आपत्ति व्यक्त करते हुए इन दोनों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखते हुए दोनों निरीक्षकों से स्पष्टीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि इन दोनों अवर निरीक्षकों के क्षेत्राधिकार में ही ये दोनों छात्रावास आते हैं। ये दोनों छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष भी हैं। पूर्व सूचना के बावजूद बैठक से अनुपस्थित रहना खेदजनक है। अगर इन दोनों का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो इन दोनों के विरूद्ध अनुशासनात्मक एवं विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्रावास के संचालन हेतु त्रुटिहीन ढंग से सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास विद्यालय तक पहुँच से बाहर के बच्चों के लिए प्रारंभिक शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक महत्वपूर्ण योजना है। 06-18 आयु वर्ग के निम्नलिखित बच्चे नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास में प्रवेश हेतु पात्र हैंः-

* अनाथ (अभिभावकविहीन) बच्चे।

* भीख मांगनेवाले बच्चे।

* रेलवे प्लेटफार्म या बस पड़ाव पर रहने वाले बच्चे।

* कूड़ा-कर्कट चुननेवाले बच्चे।

* देह व्यापार से जुड़े परिवार एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के बच्चे।

* वैसे बच्चे जिन्हें विद्यालय पहुँचनेे में भौगोलिक/सामाजिक कठिनाई हो रही हो।

* घुमंतु परिवार के बच्चे।

* उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बच्चे।

* वैसे बच्चे जिनके माता-पिता अपने काम के सिलसिले में पलायन कर जाते हों।

* दिव्यांग बच्चे, जिनके पास बंेचमार्क डिसैबिलीटी (40ः या इससे अधिक) का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र हो।

* बाल श्रम से विमुक्ति के उपरांत अभिभावकों को सौपे गये बच्चे।

जिलाधिकारी ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास छात्रों के हित के लिए एक महत्वपूर्ण परिकल्पना है। कठिनतम समूह के वैसे बच्चों जो विद्यालय से अभी भी दूर हैं तथा विषम परिस्थिति में जीवन यापन करने वाले अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास के माध्यम से गुणवतापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चों के लिए गुणवतापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!