उपचुनाव में सभी 4 सीटों पर बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगा एनडीए- संजय कुमार झा नीतीश सरकार की विकासकारी नीतियों से प्रभावित है प्रदेश की जनता – उमेश सिंह कुशवाहा
मुकेश कुमार /रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में प्रखर समाजसेवी श्री प्रणव कुमार पाण्डेय ने अपने कई साथियों के साथ जनता दल (यू0) परिवार में घर वापसी की। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, माननीय विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’, प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं पार्टी के अन्य नेतागण मौजूद रहे। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से अनिल कुमार शर्मा (मुखिया जी) भी रहे।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा ने कहा कि श्री प्रणव कुमार पाण्डेय सहित उनके परिवार के कई लोगों का समता पार्टी से गहरा जुड़ाव रहा है, परंतु अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने एवं अपने कारोबार में अधिक व्यस्तता के कारण पार्टी को समय देने में अक्षम थे। उन्होंने पुनः जद(यू0) परिवार में शामिल होकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने का निर्णय लिया है। श्री संजय कुमार झा ने कहा कि श्री प्रणव कुमार पाण्डेय के आने से पटना एवं मगध के क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सभी 4 विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेगा।।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक है और ऐसे समय में श्री प्रणव कुमार पाण्डेय का जद(यू0) परिवार में घर वापसी कई मायनों में महत्वपूर्ण है। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने अपने काम के बलबूते पूरे बिहारवासियों के दिलों में जगह बनाई है। जिसका नतीजा है कि समाज के प्रति सेवा का भाव रखने वाले लोगों का जद(यू0) की तरफ लगातार आकर्षण बढ़ रहा है। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि श्री प्रणव कुमार पाण्डेय और उनकी पूरी टीम पार्टी को मजबूती देने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।