ताजा खबर

2025 चुनाव में 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा एनडीए: जयंत राज

दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षकों की होगी बहाली: सुनील कुमार

मुकेश कुमार/बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज और माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त मौके पर वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।

इस दौरान माननीय मंत्री श्री जयंत राज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन 2010 के रिकाॅर्ड को तोड़कर 2025 में 225 विधानसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद इस बार 22 सीटों के अंदर ही सिमटने वाली है। माननीय मंत्री ने कहा कि बगहा जिला से एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है, जिससे हमारे कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह का माहौल है। एनडीए परिवार पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से तमाम जिलों को खासा लाभ हो रहा है।

माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि प्रथम चरण में कैंसर पीड़ित तकरीबन 37 शिक्षकों का तबादला किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानशिक्षक और प्रधानाध्यापक की भी काउंसलिंग की प्रक्रिया हो चुकी है और अपाॅइंटमेंट लेटर मिल जाने के बाद हम लोग उनका भी ट्रांसफर-पोस्टिंग करेंगे। माननीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है और दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष शिक्षकों की बहाली की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!